यह ख़बर 18 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

नहीं बढ़ेंगे डीजल और रसोई गैस के दाम

खास बातें

  • पेट्रोलियम मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार इस समय डीजल, एलपीजी और केरोसिन के दाम बढ़ाने के बारे में सोचना आत्मघाती होगा।
New Delhi:

पेट्रोल के दाम बढ़ाने और फिर बढ़े दाम वापस लेकर राजनीतिक विरोध का सामना कर चुकी केंद्र सरकार फिलहाल डीजल, मिट्टी तेल और रसोई गैस के दाम बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रही है। हालांकि, इन तीनों उत्पादों की बाजार मूल्य से कम दाम पर बिक्री से कंपनियों को रोजाना 360 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। पेट्रोलियम मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार इस समय डीजल, एलपीजी और केरोसिन के दाम बढ़ाने के बारे में सोचना भी आत्मघाती होगा। संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है ऐसे में सत्र शुरु होने से ठीक पहले अथवा एक महीने चलने वाले इस सत्र के दौरान दाम बढ़ाने का निर्णय नहीं लिया जा सकता। पेट्रोलियम मंत्रालय को उस समय विपक्ष और यहां तक कि अपने सहयोगी दलों के तीखे विरोध का सामाना करना पड़ा, जब 4 नवंबर को तेल कंपनियों ने पेट्रोल का दाम 1.80 रुपये लीटर बढ़ाया था। यहां तक कि 15 नवंबर को जब पेट्रोल के दाम 2.22 रुपये लीटर कम किए गए, तब भी सरकार को राजनीतिक विरोध का सामना करना पड़ा। सरकार पर आरोप लगाए गए कि उसने राजनीतिक लाभ के लिए दाम घटाए। बहरहाल, अधिकारी का कहना था कि तेल कंपनियों ने उन्हें जो भी लाभ मिला, उसे उपभोक्ता को पहुंचा दिया। पेट्रोल के दाम बढ़ाने और फिर कम करने दोनों ही निर्णय आर्थिक आधार पर लिए गए। रुपये के कमजोर पड़ने की वजह से दाम बढ़ाए गए, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने से कीमतें कम की गई। हालांकि, अधिकारी ने माना कि तेल कंपनियां दाम बढ़ाने के मामले में कुछ दिन रुक जाती, तो राजनीतिक विरोध से बचा जा सकता था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com