यह ख़बर 23 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

महंगाई पर काबू के लिए खाद्यान्न जारी कर सकती है सरकार : थॉमस

खास बातें

  • केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री केवी थॉमस ने सोमवार को कहा कि खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतें कम करने के लिए सरकार अपने भंडारों से खाद्यान्न जारी कर सकती है।
मुंबई:

केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री केवी थॉमस ने सोमवार को कहा कि खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतें कम करने के लिए सरकार अपने भंडारों से खाद्यान्न जारी कर सकती है।

थॉमस ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में न्यूनतम समर्थन मूल्य दोगुना हो गया है। पेट्रोलियम और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के साथ-साथ खपत करने का तरीका भी बदला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खाद्य पदार्थों के दाम कम करने के लिए ईजीओएम स्थिति का विश्लेषण करेगा और हालात ठीक करने के लिए कदम उठाएगा। हम खाद्य पदार्थों की कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए सरकारी भंडारों से भी खाद्यान्न जारी कर सकते हैं।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

थॉमस ने कहा, ‘‘प्याज और टमाटर की कीमतें अस्थिर हैं। प्याज और टमाटर की कीमतों पर काबू पाने के लिए एक व्यावहारिक प्रणाली बनाए जाने की जरूरत है। हम आयात और निर्यात शुल्क के जरिये इसे नियंत्रित करने पर विचार करेंगे।’’