ईपीएफओ स्वैच्छिक पेंशन योजना प्रस्ताव पर विचार कर रही है सरकार

ईपीएफओ स्वैच्छिक पेंशन योजना प्रस्ताव पर विचार कर रही है सरकार

खास बातें

  • श्रम मंत्रालय कर रहा है प्रस्ताव पर विचार
  • ईपीएफओ के हाथ में रहेगा प्रबंधन
  • सरकार इस तरह की योजना बनाने की इच्छुक
कोलकाता:

श्रम मंत्रालय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की स्वैच्छिक पेंशन योजना के प्रस्ताव पर सक्रियता से विचार कर रहा है. केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वीपी जॉय ने कहा, "हमने व्यक्तियों के लिए स्वैच्छिक पेंशन योजना तैयार की है जिसमें श्रमिक स्वैच्छिक रूप से धन रख सकते हैं और इसका प्रबंधन ईपीएफओ करेगा."

इस प्रस्ताव को श्रम मंत्रालय के पास भेजा गया है और वह इस पर सक्रियता से विचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की योजना बनाने की इच्छुक है. जॉय ने आगे कहा, "श्रम मंत्रालय द्वारा विचार किए जाने के बाद इसे आयकर छूट के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा." उन्होंने कहा कि एलआईसी भी इसी तरह की एक योजना चला रही है. उन्होंने कहा कि उक्त स्वैच्छिक योजना ईपीएफओ की अनिवार्य पेंशन योजना से अलग है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com