खास बातें
- प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने कहा कि सरकार को डीजल की कीमतों को नियंत्रणमुक्त करने पर विचार करना चाहिए।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने कहा कि सरकार को डीजल की कीमतों को नियंत्रणमुक्त करने पर विचार करना चाहिए ताकि पेट्रोलियम सब्सिडी को बजटीय स्तर पर रखा जा सके।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि डीजल को नियंत्रणमुक्त करने के लिए कुछ कदम उठाना होगा ताकि पेट्रोलियम सब्सिडी को बजटीय स्तर पर रखा जा सके। यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने कहा, कुछ नीतिगत फैसले किए जाने की जरूरत है। मुझे लगता है कि वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी इस पर विचार कर रहे होंगे।