गूगल ने भारतीय मूल के इंजीनियर मनु गुलाटी दी बड़ी जिम्मेदारी, जानें कौन हैं यह...

मीडिया रपटों के अनुसार गुलाटी गूगल के प्रस्तावित पिक्सल फोन को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

गूगल ने भारतीय मूल के इंजीनियर मनु गुलाटी दी बड़ी जिम्मेदारी, जानें कौन हैं यह...

गूगल ने भारतीय मूल के इंजीनियर मनु गुलाटी दी बड़ी जिम्मेदारी.. (प्रतीकात्मक फोटो)

लॉस एंजिलिस:

इंटरनेट सर्च इंजिन गूगल (Google) ने भारतीय मूल के इंजीनियर मनु गुलाटी को अपने यहां नियुक्त किया है. मीडिया रपटों के अनुसार गुलाटी गूगल के प्रस्तावित पिक्सल फोन को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

गुलाटी एपल में आईपैड व आईफोन के लिए मुख्य आर्किटेक्ट रहे हैं. गूगल में लगभग आठ साल तक माइक्रो-आर्किटेक्ट के रूप में काम करने वाले गुलाटी ने कंपनी बदलने की सूचना सोशल मीडिया वेबसाइट लिंक्डइन के जरिए दी है.

वह अब गूगल के लिए लीड एसओसी आर्किटेक्ट बने हैं. सीएनबीसी का कहना है कि गुलाटी गूगल की अपना प्रोसेसर बनाने की योजना में अहम भूमिका निभाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com