खास बातें
- विदेशों में चांदी के भाव 0.5 प्रतिशत गिरकर 32.92 डॉलर प्रति औंस रह गए। न्यूयार्क में सोने के भाव 7.60 डॉलर टूट कर 1399 डॉलर प्रति औंस बोले गए।
New Delhi: कमजोर वैश्विक रूख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के भाव 400 रुपये लुढ़क कर 49300 रुपये किलो और मौजूदा उच्चस्तर पर मांग नहीं होने से सोने के भाव 20 रुपये टूट कर 20940 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। विदेशों में चांदी के भाव 0.5 प्रतिशत गिरकर 32.92 डॉलर प्रति औंस रह गए। न्यूयार्क में सोने के भाव 7.60 डॉलर टूट कर 1399 डॉलर प्रति औंस बोले गए। स्थानीय बाजार में चांदी तैयार के भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ 49300 रुपये किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 600 रुपये लुढक कर 49130 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 100 रुपये टूट कर 53900 : 54400 रुपये प्रति सैंकडा बंद हुए। सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 20 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 20940 रुपये और 20820 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 17000 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।