गोल्ड-सिल्वर के दामों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है.
नई दिल्ली: डॉलर के एक महीने के निचले स्तर पर आने के बीच बुलियन मार्केट में गिरावट देखी जा रही है. गोल्ड गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार दोनों में ही गिरावट पर दिखा. वहीं, सिल्वर भी गिरावट पर रहा. घरेलू बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दोपहर 12.05 के आसपास गोल्ड फ्यूचर 58 रुपये या 0.11% गिरकर 50,761 पर ट्रेड कर रहा था. पिछली क्लोजिंग 50,819 पर हुई थी. वहीं, सिल्वर 258 रुपये या 0.42% की गिरावट के साथ 61,276 पर दर्ज हुआ. पिछले सेशन में यह 61,534 पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सुबह स्पॉट गोल्ड जहां 0.2% गिरकर 1,849.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा था, वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1% चढ़कर 1,848.20 डॉलर प्रति बैरल पर था.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 50,989
995- 50,785
916- 46,706
750- 38,242
585- 29,829
सिल्वर 999- 61,339
सर्राफा बाजार में सोने के आभूषणों की अलग-अलग कैरेट में कीमत
Fine Gold (999)- 5,099 रुपये
22KT- 4,977 रुपये
20KT- 4,538 रुपये
18KT- 4,130 रुपये
14KT- 3,289 रुपये
Silver- (999)- 61,339
अगर घरेलू सर्राफा बाजार की बात करें तो बुधवार को वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख के साथ रुपये के मूल्य में आये सुधार के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 13 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 50,935 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 101 रुपये की तेजी के साथ 61,567 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.