Gold Price Today: सोने-चांदी में आज गिरावट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बुलियन बाजार में आज बुधवार को सोना अपने एक महीने के सबसे उच्च स्तर से नीचे आ गया. बॉन्ड यील्ड में तेजी आने से गोल्ड की चमक थोड़ी फीकी हुई. घरेलू बाजार में आज सोना सस्ता हुआ है. एमसीएक्स पर सोने में 200 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई. चांदी भी आज गिरावट पर चल रही थी. गोल्ड फ्यूचर का रेट सुबह 11.40 पर 199 रुपये या 0.38% की गिरावट लेकर 52,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. इसका एवरेज प्राइस 52,329.60 रुपये था. पिछली क्लोजिंग 52,489 रुपये पर हुई थी.
चांदी की बात करें तो इस दौरान इसमें 263 रुपये या 0.45% प्रति किलोग्राम का नुकसान दर्ज हो रहा था. कीमत 58,528 रुपये पर थी. इसका एवरेज प्राइस 58,568.45 था. पिछले सत्र में सिल्वर 58,791 रुपये पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुबह स्पॉट गोल्ड 0.3% नुकसान पर था और इसकी कीमत 1,789.29 डॉलर प्रति औंस पर थी. यूएस गोल्ड फ्यूचर भी 0.3% गिरकर 1,806.10 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुआ.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 52,297
995- 52,088
916- 47,904
750- 39,223
585- 30,594
सिल्वर 999- 58,291
अगर सोमवार (मंगलवार को बाजार बंद था) के कारोबार पर नजर डालें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 97 रुपये की तेजी के साथ 52,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया था. चांदी भी 527 रुपये की तेजी के साथ 58,465 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. वहीं, वायदा बाजार में सोना 120 रुपये की तेजी के साथ 51,994 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.