Gold Price Today : सोने में चल रही है सुस्ती, 48,000 के नीचे गिरा, चेक कर लें गोल्ड का लेटेस्ट प्राइस

Gold Price Today, 23rd November, 2021 : घरेलू हाजिर बाजार में पिछले दो सत्रों में इसके दामों में मामूली तेजी देखी जा रही है. यही हाल वायदा बाजार का भी है. हालांकि, मंगलवार यानी 23 नवंबर, 2021 को अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में अच्छी-खासी गिरावट देखी जा रही है.

Gold Price Today : सोने में चल रही है सुस्ती, 48,000 के नीचे गिरा, चेक कर लें गोल्ड का लेटेस्ट प्राइस

Gold Price Today : सोने के दामों में नरमी जारी, चांदी में उछाल. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Today : सोने के दाम पिछले कई सत्रों से नरमी दिखा रहे हैं. घरेलू हाजिर बाजार में पिछले दो सत्रों में इसके दामों में मामूली तेजी देखी जा रही है. यही हाल वायदा बाजार का भी है. हालांकि, मंगलवार यानी 23 नवंबर, 2021 को अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में अच्छी-खासी गिरावट देखी जा रही है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह 09.21 पर सोना 51 रुपये या 0.11 % की मामूली तेजी लेकर 47974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेडिंग कर रहा था. पिछले सत्र में यह 47,923 रुपये पर बंद हुआ था. यहां यह बता दें कि सुबह 09.01 पर एमसीएक्स पर सोने में 910 रुपये या 1.86 % की गिरावट देखी जा रही थी और यह 47,918 रुपये पर था. 

अगर चांदी के वायदा कीमतों की बात करें तो यह मेटल 118 रुपये या 0.18 % की उछाल दर्ज रहा था और प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 64,689 रुपये दर्ज हो रही थी. पिछले सत्र में इसकी क्लोजिंग 64,571 रुपये पर हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में तेज गिरावट देखी गई. GoldPrice.org के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 09.35 पर MCX पर गोल्ड में 1.18 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 4,330.33 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 58,176.30 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 48,834
995- 48,638
916- 44,732
750- 36,626
585- 28,568
सिल्वर 999- 65,829

घरेलू बाजार का क्या था हाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 17 रुपये की मामूली तेजी के साथ 47,869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,852 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत 444 रुपये बढ़कर 64,690 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,246 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.