FPI Investment: भारतीय बाजार पर विदेशी निवेशकों ने जताया भरोसा, बीते सप्ताह शेयरों में किया 7,600 करोड़ रुपये का निवेश

FPI Investment: जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि भारतीय बाजार में एफपीआई की  बिकवाली का सिलसिला जो शुरू हुआ था वह अब बंद हो गया है.

FPI Investment: भारतीय बाजार पर विदेशी निवेशकों ने जताया भरोसा, बीते सप्ताह शेयरों में किया 7,600 करोड़ रुपये का निवेश

FPI Investment: पिछले सप्ताह के दौरान एफपीआई ने 3,920 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेचे थे.

नई दिल्ली:

FPI Investment: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investors) यानी एफपीआई (FPI) का रुझान एक बार देखा गया है. बीते सप्ताह एफपीआई ने शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 7,600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश (FPI Investment)  किया है.आंकड़ों के अनुसार, 17 फरवरी को समाप्त सप्ताह में एफपीआई ने शुद्ध रूप से 7,666 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. डिपॉजिटरी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे पिछले सप्ताह यानी 7 से 12 फरवरी के दौरान एफपीआई ने 3,920 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेचे थे.

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, भारतीय  शेयर बाजारों (Stock Market) की तरफ विदेशी निवेशकों का रुझान फिर बढ़ा है.'' जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जनवरी की शुरुआत से भारतीय बाजार में एफपीआई की  बिकवाली का सिलसिला जो शुरू हुआ था वह अब बंद हो गया है. ‘‘हालांकि, एफपीआई उच्चस्तर पर फिर बिकवाली कर सकते हैं.''

श्रीवास्तव ने कहा कि स्थिर अर्थव्यवस्था, मजबूत वृहद आंकड़े और ऊंची वृद्धि की संभावना के बीच एफपीआई अब मूल्यांकन और अन्य चिंताओं से अलग हटकर देखने को तैयार हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस साल की शुरुआत से 10 फरवरी तक एफपीआई शुद्ध बिकवाल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 38,524 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. इसमें जनवरी में उनके द्वारा की गई 28,852 करोड़ रुपये की बिकवाली भी शामिल है. इस साल अबतक एफपीआई ने शेयरों से शुद्ध रूप से 30,858 करोड़ रुपये निकाले हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने भारतीय डेब्ट मार्केट (Indian debt markets) में शुद्ध रूप से 5,944 करोड़ रुपये निवेश किए हैं.