खास बातें
- एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने कहा कि 2015 तक देश में विदेशी शराब की बिक्री बढ़ कर 50 लाख पेटी या 550 लाख लीटर से अधिक हो जाएगी।
मुम्बई: एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने बुधवार को कहा कि 2015 तक देश में विदेशी शराब की बिक्री बढ़ कर 50 लाख पेटी या 550 लाख लीटर से अधिक हो जाएगी।
एसोचैम की बुधवार को जारी एक रपट में कहा गया कि आय के संदर्भ में देश का शराब बाजार अभी लगभग 52 हजार करोड़ रुपये का है, जो 2015 तक चार गुणा बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये का हो सकता है।
'देश के उभरते विदेशी शराब बाजार' शीर्षक रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी शराब की बिक्री अभी 31 लाख पेटी या 280 लाख लीटर होती है और यह सलाना 25 फीसदी चक्रवृद्धि दर से बढ़ रही है।
रपट के मुताबिक यदि माहौल अनुकूल हो तो देश की दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में इस बाजार के प्रसार की काफी अधिक सम्भावना है।
एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने कहा कि आजकल काफी संख्या में लोग पेशेवर या शिक्षा कारणों से विदेश जा रहे हैं। इससे विदेशी शराब के प्रति उनका झुकाव बढ़ता है, जिसके कारण इस श्रेणी में कारोबार का विस्तार हो रहा है। इसके साथ ही महंगे विदेशी शराब ड्यूटी फ्री दुकान से भी खरीदे जा सकते हैं।