गौतम अदाणी फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट में सबसे तेजी से आगे बढ़े

अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयर आज शानदार तेजी के साथ बंद हुए हैं. वहीं, ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयर अपर सर्किट में बंद हुए हैं.

गौतम अदाणी फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट में सबसे तेजी से आगे बढ़े

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है.

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में लगातार जारी तेजी के चलते गौतम अदाणी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में तेज उछाल आया है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज भारतीय कारोबारी गौतम अदाणी फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले अरबपति बन गए हैं. 

फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटो में गौतम अदाणी को 1.5 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ है. उन्होंने पिछले कमाई के मामले में कई दिग्गजों के पीछे छोड़ दिया है. वहीं, कई कारोबारियों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा है. यहां हम चार्ट के जरिये आपको टॉप-5 रियल टाइम गेनर्स और लूजर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Today's TOP-5 Gainers

               Gautam Adani

1.5 Billion Dollar

               Robin Zeng

1.2 Billion Dollar

              Wang Wei

1 Billion Dollar

             Sun Piaoyang

775 Million Dollar

               Zhu Yi

681 Million Dollar

Today's TOP-5 Losers

Zhou Yahui

401 Million Dollar

Larry Ellison

431 Million Dollar

Masayoshi Son

442 Million Dollar

Mukesh Ambani

570 Million Dollar

Yi Zheng

623 Million Dollar

अदाणी ग्रुप के प्रति निवेशकों के पॉजिटिव सेंटीमेंट के चलते पिछले दो कारोबारी सत्रों से इसके सभी शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. इससे अदाणी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप भी बढ़ गया है. आज भी अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयर शानदार तेजी के साथ बंद हुए हैं. वहीं, ग्रुप की तीन कंपनियों अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) में आज अपर सर्किट लगा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हाल में फोर्ब्स ने साल 2023 के बिलेनियर्स की लिस्ट (Forbes Billionaires List 2023) जारी की. इस लिस्ट के अनुसार, भारत में कुल अरबपतियों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है. इस बार बिलेनियर्स की लिस्ट कई नए भारतीयों ने भी एंट्री मारी है. आपको बता दें कि इस लिस्ट में 16 अरबपतियों ने पहली बार जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है, जिसमें तीन भारतीय महिलाओं के नाम शामिल हैं.



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)