यह ख़बर 21 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

‘फिल्मी’ नाम वाले लोगों को सस्ते में हवाई सैर कराएगी वर्जिन

नई दिल्ली:

यदि आपका नाम किसी ऐसे फिल्मी किरदार के नाम पर है, जो काफी चर्चित है तो आप सस्ते में हवाई सैर कर सकते हैं।

वर्जिन अटलांटिक ने भारतीय सिनेमा को सम्मान देने की दिशा में उन लोगों को किराये में छूट की पेशकश करने का निर्णय किया है जिनके नाम प्रतिष्ठित किरदारों के नाम पर हैं। कंपनी ने ऐसे 12 नामों को छांटा है।

इनमें करन, सिमरन, एंथनी, टीना, विजय, पूजा, अर्जुन, प्रिया, राहुल, किरण, रोहित और सोनिया शामिल हैं। यह स्कीम वर्जिन अटलांटिक के ‘फील लाइक ए स्टार’ अभियान का हिस्सा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्जिन अटलांटिक इंडिया के महाप्रबंधक स्टीफन किंग ने कहा, पिछले साल हमने फिल्मी नामों वाले 1,000 से अधिक यात्रियों को सस्ते में हवाई सैर कराई थी।