फ्लिपकार्ट कह रही है 'शुभ भी, लाभ भी' : लेकर आई Big Diwali Sale, जानें डीटेल

फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल का आयोजन 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच किया जाएगा.

फ्लिपकार्ट कह रही है 'शुभ भी, लाभ भी' : लेकर आई Big Diwali Sale, जानें डीटेल

फ्लिपकार्ट की Big Diwali Sale, जानें डीटेल...

नई दिल्ली:

त्योहारी सीजन में कस्टमर ही किंग होता है. यही वजह है कि ई कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे कि एमेजॉन, शॉपक्लूज आदि एक के बाद एक सेल के नए नए ऑफर लाकर लोगों को आकर्षित कर रही हैं और अपनी कमाई भी कर रही हैं. अब Flipkart ने बिग दिवाली सेल की तारीखों का ऐलान कर दिया है. फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल का आयोजन 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच किया जाएगा.

सेल हुई खत्म, लेकिन अब कई स्मार्टफोन मिल रहे हैं सस्ते में

कंपनी ने अपनी इस सेल की सूचना ट्वीट करके भी दी है.


कंपनी इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम जैसे कि टीवी पर अच्छा- खासा डिस्काउंट दे रही है. कंपनी का कहना है कि टीवी और अप्लायंस पर 70% तक ऑफ के साथ ही एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा.  फोन पे से पेमेंट करने वालों को 20% कैशबैक तक दिया जाएगा. फ्लिपकार्ट कुछ स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर भी भारी छूट दे रहा है. बजाज फिनसर्व के साथ मिलकर करीब 4 लाख फोन्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी दी गई है.

VIDEO-ऑनलाइन शॉपिंग का नटवरलाल धरा गया


वैसे बता दें कि पिछले दिनों फ्लिपकार्ट ने इस सेल के बारे में बताते हुए कहा था कि बिग दिवाली सेल के दौरान हर दिन दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे 6,999 रुपये (एमआरपी 8,999 रुपये) वाला पैनासोनिक एलुगा रे एक्स खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी थी कि हॉनर 9आई की पहली सेल 14 अक्टूबर, शनिवार को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com