यह ख़बर 26 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

फिनलैंड की मोवेंटास भारत में फैलाएगी कारोबार

खास बातें

  • पवन चक्की के गियर बनाने वाली फिनलैंड की कम्पनी मोवेंटास भारत में कारोबार शुरू करना चाहती है। कम्पनी इसके लिए चेन्नई को केंद्र बनाएगी।
हेल्सिंकी:

पवन चक्की के गियर बनाने वाली फिनलैंड की कम्पनी मोवेंटास भारत में कारोबार शुरू करना चाहती है। कम्पनी इसके लिए चेन्नई को केंद्र बनाएगी। मोवेंटास के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आली वालीमाकी ने कहा कि भारत एक बड़ा बाजार है और उन्होंने यहां मोवेंटास की भारतीय इकाई के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक आर्थिक मंदी के बाद पश्चिमी देशों की तुलना में कहीं अधिक तेजी से उभर रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में पवन ऊर्जा का उपयोग अधिकतर सरकारी संस्थाएं करती हैं। मंदी के बाद वे फूंक-फूंक कर कदम उठा रही हैं। भारत में जबकि तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में वे चेन्नई को केंद्र बनाएंगे, क्योंकि यहां उनके अधिकतर ग्राहक दक्षिण भारत में हैं। अभी वे बिक्री और ग्राहक सेवा प्रमुख के लिए एक भारतीय प्रबंधक की खोज कर रहे हैं। चेन्नई की इकाई इस साल मई-जून में स्थापित हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय इकाई का नाम मोवेंटास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड होगा और वे यहां सलाना 30 लाख यूरो कारोबार की उम्मीद करते हैं। कम्पनी का एक प्रतिनिधिमंडल 7-9 अप्रैल को चेन्नई में आयोजित 'विंड पावर इंडिया 2011' प्रदर्शनी और सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भी आएगा। मोवेंटास ने अभी तक अपने सम्भावित भारतीय साझेदार का नाम नहीं जाहिर किया है। मोवेंटास पवनचक्की के क्षेत्र में कंसेप्ट डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, टेस्टिंग, उत्पादन, रखरखाव और पुरानी इकाई के आधुनिकीकरण के कारोबार से जुड़ी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com