अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दरों में बदलाव नहीं, डॉलर लुढ़का

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दरों में बदलाव नहीं, डॉलर लुढ़का

न्यूयॉर्क:

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसके बाद अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज की गई.

फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय नीतिगत बैठक के बाद जारी बयान के मुताबिक, अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने हाल ही में कमजोर आर्थिक आंकड़ों और महंगाई बढ़ने के बीच ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया.

बयान के मुताबिक, 'समिति का मानना है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावनाएं बढ़ी है, लेकिन अर्थव्यवस्था में मजबूती के और अधिक संकेत मिलने तक फिलहाल इंतजार किए जाने की जरूरत है.'

न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में बुधवार को यूरो में पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 1.1161 डॉलर की तुलना में 1.1173 डॉलर की मजबूती दर्ज की गई. पाउंड भी 1.2975 डॉलर की तुलना में 1.2998 डॉलर मजबूत हुआ. ऑस्ट्रेलियाई पाउंड भी 0.7550 डॉलर की तुलना में मजबूत होकर 0.7600 तक चढ़ गया. डॉलर 0.9790 स्विस फ्रैंक्स की तुलना में लुढ़ककर 0.9759 स्विस फ्रैंक्स पर रहा.

फेडरल रिजर्व का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए निकट अवधि के जोखिम संतुलित नजर आ रहे हैं. यह एक संकेत है कि केंद्रीय बैंक साल के अंत तक ब्याज दरें बढ़ा सकता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com