खास बातें
- चीन के विदेश व्यापार में इस वर्ष अप्रैल में साल-दर-साल आधार पर 15.7 फीसदी इजाफा हुआ। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में वृद्धि दर 12.1 फीसदी थी।
बीजिंग: चीन के विदेश व्यापार में इस वर्ष अप्रैल में साल-दर-साल आधार पर 15.7 फीसदी इजाफा हुआ। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में वृद्धि दर 12.1 फीसदी थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जेनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स (जीएसी) ने एक बयान में कहा कि कुल निर्यात और आयात पिछले महीने 2,230 अरब युआन (355.96 अरब डॉलर) रहा।
निर्यात अप्रैल माह में साल-दर-साल आधार पर 14.7 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,170 अरब युआन रहा, जबकि आयात इसी अवधि में 16.8 फीसदी बढ़कर 1,060 अरब युआन रहा।
आलोच्य महीने का व्यापार आधिक्य 114.53 अरब युआन रहा, जो एक साल पहले के मुकाबले 1.7 फीसदी कम है।
साल के पहले चार महीने में कुल विदेशी व्यापार एक साल पहले के मुकाबले 14 फीसदी बढ़कर 8,360 अरब युआन रहा, जबकि व्यापार आधिक्य 383.46 अरब युआन रहा।
जीएसी ने चीन की मुद्रा के वैश्विक उपयोग को बढ़ावा देने के लिए फरवरी से आंकड़े में डॉलर की जगह युआन का उपयोग करना शुरू कर दिया है।