यह ख़बर 06 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

हर कोई अनिश्चितता की स्थिति में है : आनंद महिंद्रा

ग्रेटर नोएडा:

लोकसभा चुनावों से पहले भारत में अनिश्चितता का माहौल बताते हुए महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि केवल निवेशक ही नहीं, बल्कि उपभोक्ता भी नई सरकार बनने तक इंतजार कर रहे हैं।

ऑटो एक्सपो के दौरान महिंद्रा ने संवाददाताओं को बताया, मैंने कभी भी ऐसी स्थिति नहीं देखी, जहां यह (मांग में नरमी) आपकी जेब खर्च या मंदी से जुड़ी न हो, लेकिन, लोग कह रहे हैं कि वे इंतजार करना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, हर कोई अनिश्चितता की स्थिति में है। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। महिंद्रा ने कहा कि न केवल निवेशक और विश्लेषक, बल्कि उपभोक्ता भी चुनावों का इंतजार कर रहे हैं। लोग पैसा होने के बावजूद खर्च नहीं कर रहे हैं, क्योंकि ग्राहकों की धारणा कमजोर है, जिससे अन्य चीजों के साथ ही वाहन की बिक्री घटी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com