यह ख़बर 07 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

एस्सार समूह 2-जी घोटाले में शामिल : सीबीआई

खास बातें

  • सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि ए राजा के कार्यकाल में लाइसेंस पाने वाली लूप टेलीकॉम एस्सार समूह की मुखौटा कंपनी थी।
New Delhi:

सीबीआई ने संकेत दिया कि एस्सार समूह भी 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में शामिल है। जांच एजेंसी ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि ए राजा के कार्यकाल में लाइसेंस पाने वाली लूप टेलीकॉम एस्सार समूह की मुखौटा कंपनी थी। सीबीआई ने कंपनी मामलों के मंत्रालय द्वारा एस्सार समूह को क्लीन चिट देने पर भी सवाल उठाया है। कॉरपोरेट घराने का नाम लिए बिना सीबीआई ने कहा कि उसने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के कार्यकाल में 2जी स्पेक्ट्रम और लाइसेंस पाने के लिए इस दूरसंचार कंपनी को आगे बढ़ाया। सीबीआई की ओर से पेश वकील केके वेणुगोपाल ने मॉरिशस के रास्ते हुए वित्तीय लेनदेन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इससे कॉरपोरेट घराने की भूमिका साबित हो जाती है।  उन्होंने कहा कि इस बात के प्रयास किए जा रहे हैं कि वे इसमें शामिल नहीं हैं, पर धीरे-धीरे हमें पता चल रहा है कि वे इसमें गहराई से शामिल हैं। सीबीआई ने इस बीच, कंपनी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी पत्र को जिसमें मंत्रालय ने तेल क्षेत्र की कंपनी की दूरसंचार उपक्रम में 10 प्रतिशत से कम की हिस्सेदारी बताई है, को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सीबीआई ने शीर्ष अदालत को भरोसा दिलाया कि इस मामले की जांच 31 अगस्त तक पूरी हो जाएगी। सीबीआई ने दावा किया कि उसके पास ऐसे दस्तावेज हैं जिनसे पता चलता है कि तेल कंपनी की लूप टेलीकॉम में 10 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी थी। हाल में कंपनी मामलों के मंत्रालय के पत्र में कहा गया था कि एस्सार के पास दूरसंचार कंपनी के तीन प्रतिशत से कम शेयर थे। एजेंसी सूत्रों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया खासकर ऐसे समय जब न्यायालय की मामले पर पूरी निगरानी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com