ईडी ने यूबीएल प्रवर्तक कंपनियों के 4.13 करोड़ शेयर जब्त किए

ये शेयर कंपनी की आठ प्रवर्तक कंपनियों के पास थे.

ईडी ने यूबीएल प्रवर्तक कंपनियों के 4.13 करोड़ शेयर जब्त किए

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (यूबीएल) के 4.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 15.63 प्रतिशत हिस्सेदारी को जब्त किये. इन शेयरों को एजेंसी को हस्तांतरित कर दिया गया है. ये शेयर कंपनी की आठ प्रवर्तक कंपनियों के पास थे. कंपनी ने  इसकी जानकारी दी. कंपनी ने नियामकीय जानकारी में कहा कि इस हस्तांतरण के साथ प्रवर्तन निदेशालय की कंपनी में हिस्सेदारी 16.15 प्रतिशत (4,27,04,758 शेयर ) हो गई है. 

प्रवर्तक कंपनियां , जिनके शेयर ईडी को हस्तांतरित किए गए हैं उनमें यूनाइटेड ब्रुअरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड (1.95 करोड़ , 7.39 प्रतिशत हिस्सेदारी), मैकडोवेल होल्डिंग्स लिमिटेड (18.59 शेयर, 0.7 प्रतिशत) शामिल है. 

इसके अतिरिक्त जेम इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (97.87 लाख , 3.70 प्रतिशत), माल्या प्राइवेट लिमिटेड (16.71 लाख शेयर, 0.63 प्रतिशत), and वाइटल इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (43.15 लाख शेयर, 1.63 प्रतिशत) और अन्य के शेयर भी जब्त और हस्तांतरित किए गए हैं. 

भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या पर विभिन्न बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया है. वह दो मार्च को भारत से भागकर लंदन पहुंच गया. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com