यह ख़बर 07 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अर्थव्यवस्था अब पहले से अधिक स्थिर, नए बैंक लाइसेंस कुछ सप्ताह में : चिदंबरम

नई दिल्ली:

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने घरेलू अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर पेश करते हुए आज कहा कि राजकोषीय और चालू खाते का घाटा काबू में आ चुका है तथा अर्थव्यवस्था 18 महीने पहले के मुकाबले अधिक स्थिर है।

चिदंबरम ने यहां रिजर्व बैंक के केन्द्रीय निदेशक मंडल की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अर्थव्यवस्था आज 18 महीने पहले के मुकाबले अधिक स्थिर है। यह सब डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती और एफडीआई और एफआईआई दोनों तरह के निवेशकों की बढ़ी रुचि को देखते हुए परिलक्षित हो रहा है।

चिदंबरम ने 18 महीने पहले अगस्त 2012 में वित्तमंत्री का कार्यभार संभाला था। उन्होंने कहा कि 2013-14 के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा और चालू खाते का घाटा (कैड) 40 अरब डॉलर से नीचे रहेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, मुझे यह कहते हुए खुशी है कि रिजर्व बैंक और सरकार द्वारा किए गए उपायों से एक दूसरे को मदद मिल रही है और अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने का जो लक्ष्य हमने 18 महीने पहले रखा था वह पूरा हुआ है।