यह ख़बर 28 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आर्थिक माहौल मुश्किल, पर बीत जाएगा यह दौर : टाटा

खास बातें

  • टाटा उद्योग समूह के चेयरमैन के पद से शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा ने कहा है कि फिलहाल देश कठिन आर्थिक दौर से गुजर रहा है, जो संभवत: अगले साल तक बना रहेगा।
मुम्बई:

टाटा उद्योग समूह के चेयरमैन के पद से शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा ने कहा है कि फिलहाल देश कठिन आर्थिक दौर से गुजर रहा है, जो संभवत: अगले साल तक बना रहेगा। टाटा को उम्मीद है कि उसके बाद भारतीय अर्थव्यवस्था फिर रफ्तार पकड़ने लगेगी।

टाटा आज 75 साल के हो गए और देश के इस प्रमुख औद्योगिक घराने की लगभग 50 साल तक सेवा करने के बाद उन्होंने समूह की कमान 44 वर्षीय साइरस मिस्त्री को सौंपी। टाटा 21 साल चेयरमैन रहे। उन्होंने सहयोगियों के नाम विदाई पत्र में कहा है कि वे इस कठिन समय में सफलता हासिल करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण भाव से कम करें।

पत्र में टाटा ने कंपनी के कर्मचारियों से कहा कि वे उन मूल्यों तथा नैतिक आदर्शों के अनुसार ही काम करें, जिन पर समूह का गठन हुआ है।

रतन टाटा को मानद चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा साल में हमने जो कठिन आर्थिक वातावरण देखा है, वह संभवत: अगले साल तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें संभवत: उपभोक्ता मांग में कमी, अधिक क्षमता तथा आयात से बढ़ती प्रतिस्पर्धा को झेलना होगा।’’

टाटा ने कहा कि टाटा की कंपनियों पर कारोबारी प्रक्रिया के मामले में खुद के लिए अपनी नई जगह बनानी होगी ताकि लागत में उल्लेखनीय कमी की जा सके। बाजार में ज्यादा आक्रामक बनना होगा और उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने उत्पादों की शृंखला का विस्तार करना होगा।

रतन टाटा ने पत्र में कहा है कि हमें अपने ऋण भार को कम करना होगा, तथा अपने लाभ के मार्जिन को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा ‘‘यह वातावरण एक बार फिर से आपके समर्थन, प्रतिबद्धता और समर्पण की मांग कर रहा है, जिससे इस कुछ कठिन समय में सफलता हासिल की जा सके।’’

टाटा ने कहा कि यह निराशाजनक तस्वीर जल्द हट जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि देश ने पिछले कुछ साल के दौरान जो बेहतरीन आर्थिक वृद्धि दर देखी है, वह फिर से लौटेगी। देश का आधार मजबूत है। भारत एक बार फिर से क्षेत्र में आर्थिक सफलता की कहानी बनेगा।’’

उन्होंने कहा कि टाटा समूह निश्चित रूप से देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा। कई ऐसे औद्योगिक क्षेत्रों में वह नेतृत्वकारी भूमिका निभाएगा।

टाटा ने कहा, ‘‘भविष्य में समूह के विकास का नेतृत्व साइरस मिस्त्री करेंगे। मुझे उम्मीद है कि मिस्त्री को भी आपसे वही समर्थन, प्रतिबद्धता तथा सूझबूझपूर्ण सलाह मिलेगी, जो बरसों तक मुझे मिलती रही।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि टाटा समूह आज राजस्व की दृष्टि से 100 अरब डालर के पार हो चुका है। पिछले 20 साल में समूह के राजस्व में 20 गुना का इजाफा हुआ है। ‘हमारे कुल राजस्व में 58 प्रतिशत विदेशी परिचालन से आता है। वैश्विक स्तर पर हमारा ब्रांड 45वें स्थान पर है, जबकि यह नंबर एक भारतीय ब्रांड है।’