खास बातें
- चौथी तिमाही में 55.92 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ है, जो इससे पिछले साल की इसी तिमाही से 59 फीसद कम है।
न्यूयार्क: ऑन लाइन ट्रेडिंग सुविधा प्रदाता कंपनी ईबे को दिसंबर 2010 में समाप्त चौथी तिमाही में 55.92 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ है, जो इससे पिछले साल की इसी तिमाही से 59 फीसद कम है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 1.35 अरब डालर का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय पांच फीसद की बढ़ोतरी के साथ 2.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई।