यह ख़बर 10 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

फरवरी में घरेलू कार बिक्री 1.39 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली:

फरवरी माह के दौरान घरेलू बाजार में कुल 1,60,718 कारें बिकीं, जो पिछले साल के इसी माह की तुलना में 1.39 फीसदी अधिक है। पिछले साल के इसी माह के दौरान घरेलू बाजार में कुल 1,58,512 कारों की बिक्री हुई थी। भारतीय वाहन विनिर्माता संघ (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में मोटरसाइकिल बिक्री 5.39 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,43,307 पर पहुंच गयी, जबकि पिछले साल के इसी माह में कुल 8,00,165 मोटरसाइकिलें बिकी थीं।

फरवरी में कुल दोपहिया वाहन बिक्री में 9.69 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी और यह बढ़कर 12,20,012 वाहन पर पहुंच गई।

सियाम के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में कुल व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 29.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 47,982 वाहन पर आ गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री में 4.99 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी और यह पिछले साल की तुलना में बढ़कर 15,23,693 पर पहुंच गई। पिछले साल के फरवरी माह के दौरान देश में कुल 14,51,263 वाहन बिके थे।