यह ख़बर 11 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कार बिक्री जनवरी में 7.59 प्रतिशत घटी, मोटरसाइकिल की चार प्रतिशत बढ़ी

फाइल फोटो

ग्रेटर नोएडा:

घरेलू कारों की बिक्री जनवरी में 7.59 प्रतिशत घटकर 1,60,289 इकाई रह गई, जो 2013 के इसी माह में 1,73,449 इकाई थी।

सोसायटी ऑफ इंडिया ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, मोटरसाइकिल बिक्री पिछले महीने 4.04 प्रतिशत बढ़कर 9,22,323 इकाई हो गई, जो पिछले साल जनवरी में 8,86,521 इकाई थी।

जनवरी में दोपहिया वाहनों की बिक्री 8.85 प्रतिशत बढ़कर 13,13,796 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह 12,06,931 इकाई थी।

सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 20.93 प्रतिशत घटकर 49,987 इकाई रह, गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 63,218 इकाई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जनवरी 2014 में विभिन्न खंडों के वाहनों की बिक्री 3.75 प्रतिशत बढ़कर 16,19,689 इकाई हो गई जो पिछले साल जनवरी में 15,61,130 इकाई थी।