यह ख़बर 10 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

डीजल के दाम में प्रति लिटर 90 पैसे की बढ़ोतरी

खास बातें

  • इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार की मध्यरात्रि से डीजल की कीमतों में प्रति लिटर 90 पैसे की बढ़ोतरी करेगी। यह जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को दी। इस राशि में कर शामिल नहीं है।
नई दिल्ली:

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार की मध्यरात्रि से डीजल की कीमतों में प्रति लिटर 90 पैसे की बढ़ोतरी करेगी। यह जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को दी। इस राशि में कर शामिल नहीं है।

आईओसी ने दो महीने के अंतराल के बाद डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है।

आईओसी ने कहा कि कीमत में प्रति लिटर 0.90 रुपये की बढ़ोतरी में अप्रैल और मई की बढ़ोतरी को शामिल किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी ने बयान में कहा, "आईओसी ने डीजल की खुदरा बिक्री की कीमतों में 10 मई की मध्यरात्रि से प्रति लिटर 0.90 रुपये बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसमें वैट शामिल नहीं है। इसमें अप्रैल और मई 2013 की बढ़ोतरी शामिल है।"