
Currency News : करेंसी मार्केट में रुपए की परफॉर्मेंस खराब.
घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 75.22 पर आ गया. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी कोषों के बाहर जाने से भी निवेशकों की धारणा कमजोर हुई.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.19 पर खुला और आगे गिरावट दर्ज करते हुए 75.22 पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 17 पैसे की गिरावट दर्शाता है. रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 75.05 पर बंद हुआ था.
मुद्रा बाजार बुधवार को बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जयंती और मंगलवार को गुड़ी पड़वा पर बंद था.
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 91.69 पर था. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.01 प्रतिशत घटकर 66.57 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)