नई दिल्ली::
होम लोन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के उपाध्यक्ष और सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा कि देश में हर साल 80 लाख रोजगार के नए अवसर पैदा करने की जरूरत है, ताकि युवा प्रतिभाओं को रोजगार प्रदान किया जा सके।
मिस्त्री ने इंडियन चार्टर्ड एकाउंटेंट इंस्टीट्यूट (आईसीएआई) की ओर से आयोजित सम्मेलन में कहा कि ऊंची मुद्रास्फीति का मुकाबला करने के लिए मांग के दबाव को कम करने से अर्थव्यवस्था में मंदी का जोखिम बढ़ जाता है, जिसका रोजगार सृजन पर बुरा असर पड़ता है।
उन्होंने कहा, 'नए प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार देने के लिए हमें हर साल 80 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा करने की जरूरत है। यह काम 2 से 3 साल के अंदर होना चाहिए। यदि नए रोजगार पैदा नहीं किए गए, तो हमारे लिए युवा आबादी लाभ नहीं घाटे का सौदा बन जाएगी और इसका व्यापक सामाजिक प्रभाव पड़ेगा।'
मिस्त्री ने कहा कि लघु और मध्यम उद्यमों पर विशेषतौर से अधिक ध्यान देते हुए देश में उद्यमशीलता को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ने की सबसे बड़ी वजह खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतें हैं और इन्हें स्थिर करने के लिए समुचित उपाय किए जाने चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'जब तक सरकार कृषि क्षेत्र में सुधार लाने, उत्पादन बढ़ाने, आपूर्ति शृंखला को व्यवस्थित बनाने के लिए समुचित उपाय नहीं करती है, तब तक ऊंची मुद्रास्फीति समय समय पर सामने आती रहेगी और आम आदमी के साथ-साथ नीति निर्माताओं के लिए परेशानी खड़ी करती रहेगी।'