खास बातें
- कांग्रेस ने चिटफंड कंपनी शारदा ग्रुप के साथ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं का रिश्ता होने का आरोप लगाते हुए चिटफंड कंपनी के डूबने की जांच सीबीआई से कराने की बुधवार को मांग की जिसने कथित रूप से हजारों लोगों को धोखा दिया है।
कोलकाता: कांग्रेस ने चिटफंड कंपनी शारदा ग्रुप के साथ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं का रिश्ता होने का आरोप लगाते हुए चिटफंड कंपनी के डूबने की जांच सीबीआई से कराने की बुधवार को मांग की जिसने कथित रूप से हजारों लोगों को धोखा दिया है।
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘यह कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस नेताओं का एक हिस्सा शारदा ग्रुप के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा है और उसके हितों की रक्षा की है।’’
भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘दूसरी पार्टियों के नेताओं की संलिप्तता की भी चर्चा है।’’ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया में रिपोर्ट आई हैं कि शारदा ग्रुप अध्यक्ष सुदिप्त सेन ने सीबीआई को तृणमूल कांग्रेस नेताओं की कथित संलिप्तता के बारे में लिखा था।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सीबीआई जांच से सचाई सामने आने दें।’’ भट्टाचार्य से जब पूछा गया कि क्या वह सोचते हैं कि कुणाल घोष की संलिप्तता है तो उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सांसद का नाम मीडिया में आया है। ‘‘लेकिन मैं बिना सबूत के कुछ नहीं कहूंगा।’’