खास बातें
- कोका-कोला के निर्माताओं ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि कोक के निर्माण की गुप्त विधि उजागर हो गई है।
कुआलालम्पुर: मलेशिया में कोका-कोला कम्पनी के निर्माताओं ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि उसके पेय पदार्थ कोक के निर्माण की गुप्त विधि उजागर हो गई है। कम्पनी ने कहा है कि कोका-कोला में एल्कोहल नहीं होता। कोका-कोला मलेशिया के सार्वजनिक मामले व संचार निदेशक कादरी तैब का कहना है कि इसमें एल्कोहल का इस्तेमाल नहीं होता और न ही निर्माण के दौरान किण्वन (शराब निर्माण की प्रक्रिया) होता है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण की विधि हमारी कम्पनी का सबसे मूल्यवान व्यापार रहस्य है। उन्होंने कहा, "मलेशिया सहित 200 से ज्यादा देशों में सरकार व स्वास्थ्य अधिकारी इसकी सामग्री और निर्माण प्रक्रिया कड़ाई से विनियमित करते हैं। वे लगातार इसे एल्कोहल विहीन उत्पाद के रूप में मान्यता देते रहे हैं।" मुस्लिम बहुल देशों में पेय पदार्थों के निर्माताओं के लिए एल्कोहल के सम्बंध में स्पष्टीकरण देना आवश्यक है क्योंकि इस्लाम इसे स्वीकार नहीं करता। एक साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम 'दिस अमेरिकन लाइफ' में कहा गया था कि पत्रिका 'अटलांटा जर्नल कांस्टीट्यूशन' से इसके निर्माण की विधि ज्ञात हो गई है। पत्रिका में एक नोटबुक की तस्वीर प्रकाशित की गई है। इस नोटबुक में कोक के निर्माण के लिए कथित तौर पर आवश्यक सामग्री की हस्तलिखित सूची दी गई है। इस सूची में एल्कोहल भी लिखा है। कार्यक्रम में दावा किया गया था कि यह नोटबुक जॉन पेमबर्टन के एक मित्र की है। पेमबर्टन ने 1886 में कोका-कोला का निर्माण किया था। समाचार पत्र 'न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स' के मुताबिक कादरी ने कहा कि 'दिस अमेरिकन लाइफ' ने कई बार उनकी कोक निर्माण की गुप्त विधि का खुलासा करने की कोशिश की है लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।