यह ख़बर 05 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली क्षेत्र में सीएनजी हुई महंगी

खास बातें

  • दिल्ली और आस-पास के शहरों में सीएनजी की कीमतें आधी रात से 1.90 रुपये प्रति किलो तक बढ़ा दी गई हैं। दिल्ली में इसका दाम 1.70 रुपये बढ़ाया गया है।
नई दिल्ली:

दिल्ली और आस-पास के शहरों में सीएनजी की कीमतें आधी रात से 1.90 रुपये प्रति किलो तक बढ़ा दी गई हैं। दिल्ली में इसका दाम 1.70 रुपये बढ़ाया गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के गैस क्षेत्र से उत्पादन में गिरावट की भरपाई के लिए महंगे एलएनजी के आयात के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

राष्ट्रीय राजधनी में डिपो और और पाइप लाइनों के जरिए कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस (सीएनजी) का खुदरा करोबार करने वाली एकमात्र कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि आधी रात से दिल्ली में सीएनजी की कीमत पहले के मुकाबले 1.70 रु. प्रति किलोग्राम बढ़कर 35.45 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

आईजीएल ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 1.90 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ाकर 39.80 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीएनजी की कीमत में इस साल हुई यह छठी बढ़ोतरी है। आईजीएल ने पिछली बार 31 दिसंबर को दिल्ली में सीएनजी की कीमत 1.75 रुपये प्रति किलो बढ़ाकर 33.75 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी थी।