यह ख़बर 14 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

खास बातें

  • चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। इस तरह 42 वर्षों से दूसरे स्थान पर मौजूद जापान का एकाधिकार खत्म हो गया।
बीजिंग:

चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। इस तरह 42 वर्षों से दूसरे स्थान पर मौजूद जापान का एकाधिकार खत्म हो गया। अमेरिका अभी भी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है। सोमवार को जापान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के जारी आंकड़ों के मुताबिक वहां की अर्थव्यवस्था 547 खरब डॉलर की है जबकि चीन की अर्थव्यवस्था 603 खरब डॉलर की है। वर्ष 2010 की चौथी तिमाही में जापान के जीडीपी में इससे पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 1.1 फीसदी की कमी आई। पिछले पांच तिमाही में पहली बार जीडीपी में कमी आई है। चीन ने मजबूत विकास दर और चौथी तिमाही में 9.8 फीसदी की विकास दर हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत की है। वर्ष 2009 में चीन की जीडीपी विकास दर 10.3 फीसदी थी।  विश्व बैंक के मुताबिक वर्ष 2009 में चीन में प्रति व्यक्ति जीडीपी 3,744 डॉलर था, जो दुनिया में उसे 86वें पायदान पर ला दिया, जबकि जापान का प्रति व्यक्ति जीडीपी 39,727 डॉलर है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com