यह ख़बर 10 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अमेरिका में चीन की व्यापारिक नीतियों की आलोचना

खास बातें

  • अमेरिकी सांसदों ने चीन के बाजारों में दूसरे बाजारों की प्रतिबंधित पहुंच की कड़ी आलोचना की है।
वाशिंगटन:

अमेरिकी सांसदों ने चीन के बाजारों में दूसरे बाजारों की प्रतिबंधित पहुंच और अमेरिकी व्यापारियों के बौद्धिक संपदा अधिकारों की खुली चोरी के लिए उसकी कड़ी आलोचना की है। सांसदों ने ओबामा प्रशासन से व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाने की अपील की है। हाउस वेज तथा मीन्स कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद डेव कैंप ने कहा, चीन हमारे निर्यात के लिए 1.4 अरब ग्राहकों का बाजार उपलब्ध होने की बात दिखाता है, पर जानबूझकर अमेरिकी वस्तुओं और सेवाओं के बाजार में पहुंचने में बाधा उत्पन्न करता है और अमेरिकी व्यापारियों की बौद्धिक संपदाओं की साफतौर पर चोरी करता है। उन्होंने कहा कि चीन की ये व्यापारिक नीतियां गलत हैं और इन्हें मान्य नहीं किया जा सकता। कैंप ने विश्व व्यापार संगठन के महत्वाकांक्षी दोहा दौर को लेकर प्रशासन के प्रयासों का समर्थन किया और पिछले कुछ महीनों से चल रहे प्रयासों में सफलता की उम्मीद जाहिर की। सांसद सेंडर लेविन ने चीन पर आरोप लगाया कि वह व्यापारिक नीतियों को विकृत कर रहा है। उन्होंने ओबामा प्रशासन से चीन द्वारा अपनी मुद्रा के दामों में बदलाव पर भी कड़े कदम उठाने की अपील की।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com