सरकारी प्रयास से कम हुए दालों के दाम : वेंकैया नायडू

सरकारी प्रयास से कम हुए दालों के दाम : वेंकैया नायडू

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वैंकेया नायडू ने बुधवार को कहा कि सरकार की कोशिशों की वजह से प्रमुख दालों की कीमतों में कमी आई है. नायडू ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री को पहल के लिए धन्यवाद. प्रमुख दालों की कीमतों में कमी आई है."

नायडू ने कहा, "हमने जमाखोरी रोकने के लिए दालों की भंडारण सीमा तय की है. इससे निश्चित ही दाम में कमी आई और उपभोक्ताओं को राहत मिली."

उन्होंने कहा कि बीते साल 1.33 लाख टन से ज्यादा दाल छापे के दौरान जब्त की गई. इन्हें बाजार में सस्ते दाम पर जारी किया गया.

नायडू ने कहा कि आयातित दालों की बढ़ी हुई उपलब्धता और भरपूर फसल होने के अनुमान से आगे भी दालों की कीमतों में कमी आएगी.

उन्होंने कहा कि दालों का बुवाई क्षेत्र साल 2014-15 में 95 लाख हेक्टेयर था. यह साल 2016-17 में बढ़कर 139.42 लाख हेक्टेयर हो गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com