यह ख़बर 02 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

वेक्ट्रा प्रमुख से सीबीआई ने की पूछताछ

खास बातें

  • केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को भारतीय सेना को टाट्रा ट्रक की आपूर्ति में हुई कथित अनियमितता के मामले में ब्रिटेन के वेक्ट्रा समूह के मालिक रवि ऋषि से पूछताछ की।
नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को भारतीय सेना को टाट्रा ट्रक की आपूर्ति में हुई कथित अनियमितता के मामले में ब्रिटेन के वेक्ट्रा समूह के मालिक रवि ऋषि से पूछताछ की।

सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने आरोप लगाया कि इस ट्रक की खरीद से सम्बंधित एक दस्तावेज को मंजूरी देने के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की गई थी।

सीबीआई ने शुक्रवार को बेंगलुरू तथा नई दिल्ली में टाट्रा के कार्यालयों पर छापा मारा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले सीबीआई ने रवि ऋषि का पासपोर्ट जब्त कर लिया था।