यह ख़बर 29 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कार कीमतों में होगी 10 से 25 हजार तक की बढ़ोतरी

खास बातें

  • डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी के चलते कारों के कल−पुर्जों को बाहर से मंगाना महंगा हो गया है जिससे कार की लागत बढ़ गई है।
New Delhi:

कारों की कीमतें 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक बढ़ सकती हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी के चलते कारों के कल−पुर्जों को बाहर से मंगाना महंगा हो गया है। इससे कारों की लागत बढ़ गई है। कार कंपनियां अलग−अलग मॉडल की कारों के 10 से 40 फीसदी कल−पुर्जों का आयात करती है। साथ ही महंगे लोन और बढ़ती महंगाई की वजह से कारों की बिक्री में कमी आई है। ऐसे में मारुति सुजुकी, टोयोटा, जनरल मोटर्स होंडा और स्कोडा जैसी कंपनियां अगले कुछ दिनों में दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com