बजट 2023-24:विशेषज्ञों का सरकार को कर आधार बढ़ाने, उपकर, अधिभार को हटाने का सुझाव

सरकार को उभरते क्षेत्रों में कर आधार बढ़ाने के साथ ही उपकर और अधिभार को खत्म करने पर ध्यान देना चाहिए. आम बजट से पहले ‘थिंक चेंज फोरम' (टीसीएफ) ने वित्त मंत्रालय को यह राय दी है.

बजट 2023-24:विशेषज्ञों का सरकार को कर आधार बढ़ाने, उपकर, अधिभार को हटाने का सुझाव

इस बार बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

नई दिल्ली:

सरकार को उभरते क्षेत्रों में कर आधार बढ़ाने के साथ ही उपकर और अधिभार को खत्म करने पर ध्यान देना चाहिए. आम बजट से पहले ‘थिंक चेंज फोरम' (टीसीएफ) ने वित्त मंत्रालय को यह राय दी है. शोध संस्थान टीसीएफ ने साथ ही कहा कि कर अनुपालन में सुधार और कर दरों में कमी करने पर भी सरकार को विचार करना चाहिए. टीसीएफ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, विशेषज्ञों की राय है कि आर्थिक वृद्धि को गति देने और विकासात्मक गतिविधियों में निवेश करने के लिए सरकार को कर राजस्व बढ़ाने की जरूरत है.

लक्षित संग्रह को हासिल करने की दिशा में खराब कर अनुपालन को एक प्रमुख बाधा पाया गया. इसके चलते अधिक कराधान, जटिल कर संरचना और बढ़ती मुकदमेबाजी का सामना करना पड़ रहा है.

टीसीएफ द्वारा आयोजित एक विचार-विमर्श में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के पूर्व चेयरमैन पी सी झा ने कहा, ‘‘प्रवर्तन एजेंसियां अवैध व्यापार की जांच करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं, लेकिन कर चोर एक कदम आगे हैं और तस्करी के लिए नयी तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने सरकार द्वारा भी कर अपवंचना को पकड़ने के लिए अत्याधुनिक साधनों के इस्तेमाल पर जोर दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com