यह ख़बर 02 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बीएसई मिड कैप सूचकांक में 11 नए शेयर शामिल

खास बातें

  • बंबई शेयर बाजार ने सोमवार को कहा कि वह अपने मिड कैप सूचकांक में 9 जुलाई से 11 नए शेयर शामिल कर रहा है। तिमाही समीक्षा के तहत बीएसई यह कदम उठा रहा है।
मुंबई:

बंबई शेयर बाजार ने सोमवार को कहा कि वह अपने मिड कैप सूचकांक में 9 जुलाई से 11 नए शेयर शामिल कर रहा है। तिमाही समीक्षा के तहत बीएसई यह कदम उठा रहा है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बीएसई ने मिड कैप सूचकांक में एस्सार आयल, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स, रेलिगेयर इंटरप्राइजेज, केपीआईटी कमिंस इन्फोसिस्टम्स, ग्लोडाइन टेक्नोसर्व, वाकरांगी साफ्टवेयर, एनआईआईटी टेक्नोलाजीज, ज्योति लैब्स, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्‍स, एसटीसी, इलान्टास बेक इंडिया के शेयरों को शामिल करने का फैसला किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com