यह ख़बर 13 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पहला बोइंग 787 ड्रीमलाइनर दिल्ली में उतरा

खास बातें

  • बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान द्वारका की ओर से हवाईअड्डे पर उतरा और पार्किंग बे में खड़ा करने के बाद पानी के फव्वारे से उसे सलामी दी गई।
नई दिल्ली:

एक साथ करीब 250 यात्रियों को 16,000 किमी तक बिना रुके हवाई यात्रा कराने में सक्षम बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान बुधवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा। हवाईअड्डा सूत्रों ने कहा कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान द्वारका की ओर से हवाईअड्डे पर उतरा और पार्किंग बे में खड़ा करने के बाद पानी के फव्वारे से उसे सलामी दी गई।एयर इंडिया ने बोइंग को इस श्रेणी के 27 विमानों के लिए आर्डर दिया है। निजी क्षेत्र की एयरलाइन जेट एयरवेज भी दस ड्रीमलाइनर विमान खरीद रही है। इन विमानों से ये एयरलाइनें भारत से उत्तरी अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया के लिए सीधी उड़ान सेवाएं दे सकेंगी। वर्ष 2005 में ड्रीमलाइनर विमानों के लिए आर्डर देने वाली एयर इंडिया को इस साल अक्तूबर में पहले विमान की डिलीवरी मिलने की उम्मीद है जिसके बाद नवंबर में दो और दिसंबर में एक विमान की आपूर्ति किए जाने की संभावना है। हालांकि, बोइंग के अधिकारियों का कहना है कि एयर इंडिया को पहले विमान की डिलीवरी इस साल की चौथी तिमाही में की जाएगी। वास्तव में कंपनी को विमानों की डिलीवरी 2008 में शुरू होनी थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com