यह ख़बर 05 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दुबई एयरक्राफ्ट ने बोइंग के ठेके रद्द किए

खास बातें

  • हवाई जहाज बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग ने कहा कि दुबई एयरोस्पेस इंटरप्राइजेज ने सिंगल आइसल 737 एयरक्राफ्ट के ठेके रद्द कर दिए हैं।
न्यूयार्क:

हवाई जहाज बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग ने कहा कि दुबई एयरोस्पेस इंटरप्राइजेज ने सिंगल आइसल 737 एयरक्राफ्ट के ठेके रद्द कर दिए हैं। बोइंग के प्रवक्ता डॉग एल्डर ने शुक्रवार को बगैर ग्राहक की जानकारी दिए ठेके रद्द होने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि दुबई इंटरप्राइजेज ने फरवरी, 2006 में एयरक्राफ्ट को पट्टे पर देने का कारोबार शुरु किया था और अभी भी हमारे पास 56 बोइंग के ऑर्डर हैं। इसमें 35 एयरक्राफ्ट 737 हैं, जबकि पांच 747 और छह 777 बोइंग शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com