रेलवे माल ढुलाई क्षेत्र में बड़े सुधार जल्द : रेलमंत्री प्रभु

रेलवे माल ढुलाई क्षेत्र में बड़े सुधार जल्द : रेलमंत्री प्रभु

रेलमंत्री सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)

खास बातें

  • इससे आने वाले दिनों में रेलवे को बहुत फायदा होगा
  • रेलवे की दो तिहाई आमदनी माल ढुलाई से होती है
  • रेलवे की माल ढुलाई में हिस्सेदारी कम हुई है
हैदराबाद:

रेल बजट में पहली बार माल भाड़े में कटौती की घोषणा के मद्देनजर माल ढुलाई क्षेत्र में बड़े सुधार होने वाले हैं और इससे आने वाले दिनों में रेलवे को बहुत फायदा होगा. यह बात रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कही.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में समय-सारणी के मुताबिक माल गाड़ी नहीं चलने की वजह से ज्यादातर माल रेलवे के पास नहीं आता. मालगाड़ी कब पहुंचेगी यह कोई नहीं जानता.’’

प्रभु ने यहां सिकंदराबाद स्टेशन पर नागलपल्ली और तुगलकाबाद के बीच समय-सारणीबद्ध (साप्ताहिक) रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, ‘‘इस स्थिति में बदलाव के लिए हमने एक कार्यक्रम शुरू किया है और दो जोड़ी समय-सारणीबद्ध रेलगाड़ियां - ‘कार्गो एक्सप्रेस’- चली हैं और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वे अपने गंतव्य तक तय समय से पहले पहुंचीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, रेलवे की दो तिहाई आमदनी माल ढुलाई से होती है, लेकिन हमने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया और इसकी उपेक्षा करने से रेलवे की माल ढुलाई में हिस्सेदारी कम हुई है और आने वाले दिनों में यह चिंता का विषय होगा कि रेलवे इसमें अपनी मदद कैसे करेगी.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com