भारती एयरटेल के सीईओ ने कंपनी के 1.21 लाख शेयर भारती टेलिकॉम को बेचे

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक भारतीय एयरटेल के विट्टल ने इस प्रमुख दूरसंचार कंपनी में अपने 1.21 लाख शेयरों की बिक्री की.

भारती एयरटेल के सीईओ ने कंपनी के 1.21 लाख शेयर भारती टेलिकॉम को बेचे

भारती एयरटेल के सीईओ ने कंपनी के 1.21 लाख शेयर भारती टेलिकॉम को बेचे (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

भारती एयरटेल के प्रबंध निदशेक और सीईओ गोपाल विट्टल ने कंपनी के 1.21 लाख शेयरों को प्रवर्तक कंपनी भारतीय टेलिकॉम को पांच करोड़ रुपये से अधिक राशि में बेच दिया.

पढ़ें- कर्ज चुकाने के लिए एयरटेल ने भारती इन्फ्राटेल के बेचे शेयर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक यह सौदा 416.05 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर हुआ और कुल 5,03,42,050 रुपये के शेयर बेचे गये.

पढ़ें- JIO को चुनौती देगा Airtel का यह ऑफर, 399 रु में मिलेगी ये सुविधाएं

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक भारतीय एयरटेल के विट्टल ने इस प्रमुख दूरसंचार कंपनी में अपने 1.21 लाख शेयरों की बिक्री की. ये शेयर भारती एयरटेल की प्रवर्तक कंनी भारतीय टेलिकॉम ने खरीदे. यह लेनदेन बाजार में खुले सौदे के तौर पर किया गया.

वीडियो- एयरटेल ने किया देशभर में फ्री रोमिंग का ऐलान


पिछले दिनों एयरटेल ने अपनी सहायक भारती इन्फ्राटेल में 6.7 करोड़ शेयर 2,570 करोड़ रुपये में बेचे. यह बिक्री 380.6 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर की गई है, जो पिछले दिन के बंद भाव से 4% कम है. भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com