यह ख़बर 26 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बैंक इस साल आईटी पर 13 फीसदी अधिक खर्च करेंगे : रिपोर्ट

मुंबई:

बैंक और प्रतिभूतियों के कारोबार से जुड़ी कंपनियां 2014 में आईटी उत्पादों और सेवाओं पर अपना खर्च 12.7 प्रतिशत बढ़ाकर 47,700 करोड़ रुपये करेंगी।

आईटी अनुसंधान एवं परामर्श फर्म गार्टनर ने एक रिपोर्ट में कहा, घरेलू बैंकिंग और प्रतिभूति कंपनियां वर्ष 2014 में आईटी उत्पादों व सेवाओं पर 47,700 करोड़ रुपये खर्च करेंगी, जो 2013 के 42,300 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.7 प्रतिशत अधिक है।

इस अनुमान में वित्तीय संस्थानों द्वारा अंतरिम आईटी सेवाओं (कार्मिक सहित), आईटी सेवाओं, सॉफ्टवेयर, डाटा सेंटर प्रौद्योगिकियों, उपकरण व दूरसंचार सेवाओं पर खर्च शामिल है।

गार्टनर के अनुसंधान निदेशक विटोरियो डी. ओरैजियो ने कहा कि बैंक अपनी शाखाओं का नेटवर्क बढ़ाना जारी रखेंगे। उन्हें इस साल के अंत तक देश में करीब 2,000 नई शाखाएं खुलने की उम्मीद है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com