खास बातें
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स तथा इंडियन बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों ने ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत तक की वृद्धि की है।
New Delhi: ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स तथा इंडियन बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों ने ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। जहां इंडियन बैंक तथा इलाहबाद बैंक ने आधार दर या न्यूनतम उधारी दर में 0.25 प्रतिशत तक की वृद्धि की वहीं ओबीसी तथा आईडीबीआई बैंक ने चुनिंदा मियादी जमाओं पर ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत तक की वृद्धि की। चेन्नई स्थित इंडियन बैंक ने आधार दर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 10.25 प्रतिशत कर दिया है। नई दर आज से प्रभावी हो गयी। इस वृद्धि के साथ आवास, वाहन तथा अन्य कर्ज महंगे हो जाएंगे। इंडियन बैंक के बयान के अनुसार बैंक ने प्रधान उधारी दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की। इस वृद्धि के साथ बीपीएलआर 14.50 प्रतिशत हो जाएगी। ओबीसी ने तीन से पांच साल की अवधि के लिए मियादी जमाओं पर ब्याज दर मौजूदा 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.25 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी प्रकार, पांच से 10 साल की अवधि के लिए जमाओं पर ब्याज 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 9.25 प्रतिशत कर दिया गया है। आईडीबीआई बैंक ने भी जमा दरों में 0.50 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। 46 से 90 दिन के लिये मियादी जमाओं पर ब्याज दर 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 7 प्रतिशत तथा सात से 10 साल के लिए जमाओं पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 9.25 प्रतिशत कर दिया है। कोलकाता स्थित इलाहबाद बैंक ने आधार दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 10.25 प्रतिशत तथा बीपीएलआर मौजूदा 14.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 14.50 प्रतिशत कर दिया है। नई दरें 15 जुलाई से प्रभावी होंगी। रिजर्व बैंक की मध्य तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दरों में की गई वृद्धि के बाद बैंकों ने यह कदम उठाया है। केंद्रीय बैंक ने 16 जून को पेश मध्य तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो और रिवर्स रेपो दोनों में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की थी।