खास बातें
- दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल बिक्री दिसंबर 2012 में 13.14 फीसदी बढ़कर 2,98,350 हो गई।
नई दिल्ली: दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल बिक्री दिसंबर 2012 में 13.14 फीसदी बढ़कर 2,98,350 हो गई।
बजाज ऑटो लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने दिसंबर,11 में साल की समान अवधि में 2,63,699 मोटरसाइकिल बेची थी।
बजाज ऑटो ने कहा कि इस महीने में निर्यात 5.27 फीसद बढ़कर 1,26,016 इकाई हो गया, जो दिसंबर 2011 में 1,19,708 इकाई था।
तिपहिया वाहन खंड में कंपनी ने दिसंबर 2012 के दौरान 8.59 फीसद अधिक 45,596 वाहन बेचे जबकि पिछले साल साल की समान अवधि में 41,991 वाहन बेचे गए थे।