यह ख़बर 04 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ऑडी ने लॉन्च की ए8-एल सेडान कार, कीमत 1.1 करोड़

खास बातें

  • वाहन बाजार में खराब स्थिति के बावजूद कार कंपनी ऑडी इंडिया को इस साल बिक्री लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी ने शुक्रवार को ए8-एल सेडान कार पेश की, जिसकी कीमत 1.075 करोड़ रुपये से शुरू है।
मुंबई:

वाहन बाजार में खराब स्थिति के बावजूद कार कंपनी ऑडी इंडिया को इस साल बिक्री लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी ने शुक्रवार को ए8-एल सेडान कार पेश की, जिसकी कीमत 1.075 करोड़ रुपये से शुरू है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख माइकल पर्सचके ने ए8 एल पेश करने के बाद कहा, हमने यह साल अनुकूल आर्थिक स्थिति में शुरू की। हमने 8,000 इकाई का लक्ष्य रखा है, लेकिन जनवरी-जुलाई अवधि में ही हमने 4,680 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 49 प्रतिशत वृद्धि को बताता है।

उन्होंने कहा, ऐसे में हम लक्ष्य पूरा करने को लेकर आशान्वित हैं। पर्सचके ने यह भी कहा कि ऑडी की अब भारत में क्यू 7 मॉडल पेश करने की योजना है और निदेशक मंडल यहां क्यू 3 पेश करने के बारे में जल्दी ही निर्णय करेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि लक्जरी कार बाजार इस वर्ष करीब 25 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और दो परंपरागत जर्मन ब्रांड बीएमडब्ल्यू तथा मर्क की बिक्री लगभग स्थिर है। लेकिन ऑडी की बिक्री बढ़ती रही है।