यह ख़बर 19 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

विधानसभा चुनाव परिणाम, तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे तथा एचडीएफसी, विप्रो और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणाम कम कारोबारी सत्र वाले इस सप्ताह में शेयर बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे।

गुरुवार को दीवाली के कारण शेयर बाजार बंद रहेंगे तथा शुक्रवार को दीवाली बालीप्रतिपदा के लिए बाजार बंद रहेंगे। हालांकि, शेयर बाजारों में दिवाली के दिन विशेष मुहूर्त कारोबार होगा।

निकट भविष्य में बाजार की दिशा महाराष्ट्र व हरियाणा चुनावों के नतीजों पर निर्भर करेगी। इस सप्ताह जिन महत्वपूर्ण कंपनियों के नतीजे आने हैं, उनमें एचडीएफसी बैंक, केयर्न इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी और विप्रो शामिल हैं।

रेलिगेयर सिक्योरिटीज के खुदरा वितरण विभाग के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह के दौरान कारोबारियों की निगाह कुछ बड़ी कंपनियों के नतीजों पर होगी, जिनमें केयर्न इंडिया, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक बैंक, विप्रो और कुछ अन्य कंपनियां शामिल हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com