केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की फाइल फोटो
नई दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आम बजट को पारंपरिक समय से पहले, जनवरी के अंत में पेश करने की 'अच्छी वजहें' हैं और सरकार रेल बजट के इसमें विलय के विचार की भी समीक्षा कर रही है.
जेटली ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि आम बजट को पहले पेश किए जाने से सरकारी खर्च और नए कर प्रस्तावों को एक अप्रैल में बिल्कुल शुरुआत से लागू करने में मदद मिलेगी. उन्होंने एक कार्य्रकम में कहा, 'इसके लिए (जनवरी में बजट प्रस्ताव) एक अच्छी वजह है, लेकिन यह सिर्फ सरकार के एक निर्णय से नहीं हो सकता है, बल्कि इसके लिए संसद और कार्य मंत्रणा समिति से विचार-विमर्श करना होगा, क्योंकि वे विभिन्न कार्यक्रम तय करते हैं। तो इसके लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत है, अभी इस पर सरकार सक्रिय तौर पर विचार कर रही है।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)