नई दिल्ली: दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट ने सोमवार को दूरसंचार नियामक ट्राई से कहा कि वह रिलायंस जियो की फ्री सर्विस पेशकश से जुड़े सभी दस्तावेज पेश करे. इसके साथ ही न्यायाधिकरण ने विशेष रूप से यह बताने को कहा है कि कंपनी की पेशकश नियमित प्लान है, बेस प्लान या विशेष शुल्क दर वाउचर है.
उल्लेखनीय है कि मौजूदा दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और आइडिया सेल्यूलर ने ट्राई के एक फैसले को चुनौती देते हुए टीडीसैट का दरवाजा खटखटाया है. ट्राई ने मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो को अपनी प्रोमोशन पेशकश तय 90 दिन के बाद भी जारी रखने की अनुमति दी थी.
इन दोनों कंपनियों ने जियो की शुल्क दर योजनाओं को क्लीनचिट देने के ट्राई के फैसले को चुनौती देते हुए नई याचिका दायर की है. सोमवार को सुनवाई के दौरान टीडीसैट के सदस्य एके भार्गव ने ट्राई से कहा कि वह रिलायंस जियो की पेशकश - जियो वेलकम ऑफर और हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के बारे में सभी दस्तावेज 23 फरवरी तक दाखिल करे. टीडीसैट इस मामले में अब 28 फरवरी को सुनवाई करेगा. रिलायंस जियो के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि कंपनी की दोनों पेशकश अलग हैं और वे सम्बद्ध नियमों का पालन करती हैं. (इनपुट भाषा से)