खास बातें
- संसद की लोक लेखा समिति ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में मंगलवार को रिलायंस कम्युनिकेशन्स के अध्यक्ष अनिल अंबानी से पूछताछ की।
New Delhi: संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मामले में मंगलवार को रिलायंस कम्युनिकेशन्स के अध्यक्ष अनिल अंबानी से पूछताछ की। भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली समिति ने एतिसलात डीबी टेलीकॉम के सीईओ अतुल झाम से भी पूछताछ की। इससे पहले पीएसी ने सोमवार को टाटा समूह के रतन टाटा और कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया से 2जी मामले में सवाल-जवाब किए थे। समिति ने दो घंटे तक राडिया से सवाल जवाब किए और टाटा से तीन घंटे तक इस बारे में जानकारी ली। एस-टेल के सीईओ शमीक दास और यूनिटेक वायरलैस के प्रबंध निदेशक सिग्वे ब्रेक्के को भी मंगलवार को पीएसी के समक्ष पेश होना है।